Posts

Showing posts from November, 2022

भीलट देव सम्पूर्ण जीवन दर्शन व कथा

 आज आपको हम श्री भीलट देव बाबा की जन्म से पूरी कथा आपको इस ब्लॉग में बताएंगे बने रहिए हमारे साथ और भी कई तरह के चमत्कार और बाबा की लीलाओं के बारे में अवगत कराएंगे श्री भिलट देव बाबा का जन्म रोल गांव मैं हुआ था यह हरदा जिले के समीप पड़ता है श्री भिलट देव संपूर्ण जीवन दर्शन व कथा के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं वीरभद्र का भिलट देव अवतार में वर्णन श्री पार्वती जी और भगवान शंकर जी के चरणों में प्रणाम करता हूं जिनके बिना भिलट देव कोई कार्य नहीं कर सकते ज्ञान रूप नित्य शंकर रूपी गुरु की में वंदना करता हूं जिनके सहारे भिलट देव अपना सारा कार्य सिद्ध करते हैं और मैं सभी संत महापुरुषों के चरणों में प्रणाम करता हूं जिनकी कृपा से और भोजन से यह सृष्टि का संतुलन बना रहता है और मैं मां नर्मदा के चरणों में प्रणाम करता हूं मां आप पापियों के पाप धोने में संपूर्ण सक्षम हो और भिलट देव की आपकी इस पवित्र धारा में स्नान हेतु जाया करते हैं मां आप मुझ पापी अज्ञानी जीव का भी पाप धो ताकि मैं भिलट देव की गाथा को लिख सकूं हे मा भिलट देव एक महाशक्ति हैं और उनकी महिमा अपरंपार है और मेरी बुद्धि बहुत छोटी है...